1 दिसंबर से हाइवे पर FASTag होगा अनिवार्य

1 दिसंबर से हाइवे पर FASTag होगा अनिवार्य


1 दिसंबर से भारत सरकार हाइवे पर FASTag को अनिवार्य कर रही है। यह वह सुविधा है जिससे वाहन चालके टॉल प्लाजा पर बिना रुके और समय गवाएं गाड़ी चला सकते हैं। दऱअसल यह एक प्रकार का डिवाइस होता है , इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का इस्तेमाल होता है। एक बार अगर आपका FASTag एक्टिव हो जाएगा तो आप इसे गाड़ी के शीशे पर लगा सकते हैं। इसके बाद टॉल प्लाजा पर पहुंचने पर खुद ही नैशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पेमेंट वॉलेट से लिंक किए हुए आपके बैंक अकाउंट से टोल का पैसा काटेगा। जिसकी सुचना आपको लिंक मोबाइल पर मैसेज के द्वारा प्राप्त हो जायेगी।
FASTag के लिये सरकार ने 1 दिसंबर की डेटलाइन दी है। 1 दिसंबर से देशभर के नैशनल हाइवे के टोल प्लाजा सभी लेन इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस होंगे। एक दिसंबर से अगर आप टोल प्लाजा पर FASTag लेन पर गए और आपका FASTag एक्टिव नहीं हुआ है तो आपके जुर्माने सहित दुगनी टोल फीस कैश में देनी पड़ेगी। FSTag को जनता किसी भी सरकारी बैंक से फास्टैग स्टीकर ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन करके प्राप्त कर सकती है। वाहन चालक ऑनलाइन अमेजन,  SBI, ICICI, HDFC आदि बैंक से भी ले सकते हैं। 
FASTag प्राप्त करने के लिए 28,000 प्वाइंट ऑफ सेल लोकेशन यानी (POS) बनाय है। FASTag बनवाने के लिए आपको KYC डॉक्यूमेंट, आरसी, पहचान पत्र, अंक डिटेल्स और पासपोर्ट साइज फोटो चाइये, आपको अपने डॉक्यूमेंट्स की ओरिजनल और फोटोकॉपी दोनों लेकर जानी है। एक बार FASTag एक्टिवेट होने पर बिना समय गवाएं यात्रा का आनंद ले सकते है।


उपरोक्त तस्वीर प्रतीकात्मक रूप से दिखाई गई है।