2031 की क्षेत्र महायोजना के तहत कुछ इलाकों में अब बिल्डिंग की ऊंचाई होगी कम।
रानीपोखरी, भाऊवाला थानों को फुटहिल क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।
एमडीडीए की एक बोर्ड बैठक में दूनघाटी विकास क्षेत्र महायोजना 2031 के तहत कुछ इलाकों को फुटहिल क्षेत्र का घोषित कर दिया गया है। इसके तहत भाऊवाला, रानीपोखरी, थानो तक का क्षेत्र फुटहिल तय कर दिया गया है। अब इन इलाकों में बिल्डिंग की ऊंचाई मैदानी क्षेत्रों से कम होगी। साडा क्षेत्र के जुड़ने से पहले एमडीडीए क्षेत्र मे फुटहिल क्षेत्र तय कर दिए गए थे। साडा के एमडीडीए में जुड़ने के बाद साडा का पूर्व का क्षेत्र में फुटहिल क्षेत्र तय नहीं थे। इसलिए बोर्ड बैठक में साडा के पहाड़ी वाले क्षेत्र को फुटहिल क्षेत्र तय कर दिया गया है। ईसके साथ ही सहसपुर सेक्टर सीमा के बाद शीतला नदी के ऊत्तरी क्षेत्र व लांघा डाकपत्थर का पूर्वी क्षेत्र, भाऊवाला से तिलवाड़ी जाने वाले मार्ग व सुसवा नदी का उत्तरी पूर्वी क्षेत्र, सौंग नदी के उत्तरी पूर्वी क्षेत्र, थानो-रानीपोखरी मार्ग के बाद पूर्वी क्षेत्र फुटहिल घोषित कर दिया गया है। फुटहिल इलाके में भवनों की अधिकतम ऊंचाई 68 फुट और मैदानी इलाकों में 98 फुट तक होती है।