271415 विद्यार्थी देंगे बोर्ड की परीक्षा

271415 विद्यार्थी देंगे बोर्ड की परीक्षा


उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 2020 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है। 19 तारीख को उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड के सभागार में संयुक्त सचिव भूपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय केंद्र निर्धारण समिति की बैठक हुई। जिसमें छात्र-छात्राओं की संख्या जारी की गई। इस बार उत्तराखंड में कुल छात्र-छात्राएं 271415 बोर्ड की परीक्षाएं देंगे। जिसमे हाईस्कूल में 150289 और इंटरमीडिएट में 121126 छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिये पंजीकृत हुए हैं। इसबार परीक्षा के लिये पौड़ी में सबसे 167 और चंपावत में 40 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
संयुक्त सचिव भूपेंद्र सिंह नेगी नेे कहा कि परीक्षा को लेकर सभी जिलों में केंद्रों की जांच पड़ताल अभी से शुरू कर दी जाए। परीक्षा केंद्रों पर भौतिक संसाधन व सुरक्षा आदि का व्यवस्था कि जाए।


यह तस्वीर प्रतीकात्मक रूप से दिखाई गई है


Phot by Brandi Ama Doyal from Pexels