देहरादून में पांच सितारा (फाइव स्टार) होटल बनाएगा (एमडीडीए)

देहरादून में पांच सितारा (फाइव स्टार) होटल बनाएगा (एम डी डी ए)
(एमडीडीए) मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की सोमवार को एक बैठक हुई जिसमें अनेक मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ। (एमडीडीए) ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। बैठक में तय किया गया कि(एमडीडीए) के पास हरिद्वार बाईपास से लगती प्राधिकरण की जमीन है। जिसमें फाइव स्टार होटल बनाने के साथ ही कन्वेंशन सेंटर बनाया जाए।गढ़वाल आयुक्त और एमडीडीए अध्यक्ष रविनाथ रमन की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें प्रस्ताव पास किया गया कि हरिद्वार बाईपास में आईएसबीटी के पास प्राधिकरण की 17461.83 वर्ग मीटर खाली जमीन पड़ी है जिसमे फाइव स्टार होटल के साथ ही कन्वेंशन सेंटर बनाया जाए। और रेलवे स्टेशन के पास 24.50 एकड़ भूमि को रिडेवलप किए जाने के मामले में एमओयू के लिए एमडीडीए उपाध्यक्ष को नामित किया गया। इसका डिजाइन, डीपीआर आदि प्राधिकरण की ओर से किया जाना है। इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट के कार्य प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के रूप में किए जाने के लिए बोर्ड ने स्वीकृति दी।