दून स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में सुधार
देहरादून स्मार्ट सिटी की पीआरओ प्रेरणा ध्यानी ने बताया कि केंद्र से 18 तारीख सोमवार को स्मार्ट सिटी के शहरों को लेकर रैंकिंग जारी की गई है। नवंबर में दून स्मार्ट सिटी की रैंकिंग 30 हो गई है। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में किये गए कार्यो पर पिछली बार की तुलना में देहरादून की रैंकिंग ऊपर आकर 30 हो गई है।अभी देहरादून में और बड़े काम होने हैं जो कि के लिए चुनौती भरे होंगे। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र की ओर से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल शहरों की समय समय पर रैंकिंग जारी की जाती है। पिछले साल दिसंबर महीने में देहरादून स्मार्ट सिटी की रैंकिंग 99 थी। और फरवरी 2019 में रैंकिंग 76 हो गई। फरवरी के बाद हुए कामों के चलते जुलाई 2019 में रैंकिंग 36 तक आ गई थी। अभी पलटन बाजार से जुड़ा काम होना है जो कि इस प्रोजेक्ट का मुख्य काम माना जा रहा है। जल्द ही शहर की रैंकिंग और ऊपर आ जायेगी ,अभी स्मार्ट सिरी की रैंकिंग में प्रथम भुवनेशवर और पुणे द्वितीय स्थान पर है