घरों में काम करने वाली बाई बनी मीडिया सेंसेशन।
पुणे में घरों में काम करने वाली बाई का बिजनेस कार्ड सोशल मीडिया पर ओ रहा है वायरल. देश भर से लोग उनको जॉब ऑफर कर रहे हैं. पुणे की इस बाई का नाम गीता काले है. उनके बिजनेस कार्ड को धनश्री शिंदे नाम की एक महिला ने डिजाइन किया है।
गीता काले और धनश्री शिंदे की इस स्टोरी को फेसबुक पर अश्मिता जावड़ेकर नाम की महिला ने शेयर किया, जो वायरल हो गई। दो तस्वीरें शेयर करते हुए अश्मिता ने लिखा, ''धनश्री शाम को ऑफिस से घर आईं. उनको गीता काले दुखी नजर आईं. जब उन्होंने वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि उनको जॉब से निकाल दिया है. वहां से उन्हें हर महीने 4 हजार रुपये मिलते थे.
धनश्री "विलास जावड़ेकर डेवेलपर्स" के ब्रांडिंग और मार्केटिंग डिपार्टमेंट में सीनियर मैनेजर हैं. उन्होंने निर्णय लिया कि वो गीता काले का बिजनेस कार्ड बनाएंगी और उनको जॉब दिलवाने में मदद करेंगी. धनश्री ने जलधि बिजनेस कार्ड को डिजाइन किया और 100 कार्ड प्रिंट करवा लिए. अश्मिता ने बिजनेस कार्ड की तस्वीर भी पोस्ट की है. कार्ड में लिखा है, ''गीता काले, बाधवान में घर का काम करने वाली बाई''
हरे और सफेद रंग से सजे इस कार्ड में गीता का पूरा प्रोफाइल है. उनके हर काम का जिक्र है, साथ में मेहनताना भी लिखा है. कार्ड में गीता का मोबाइल नंबर भी लिखा है. बिजनेस कार्ड बनाने के बाद उन्होंने पड़ोसियों और बिल्डिंग के वॉचमैन को दे दिया. अश्मिता के मुताबिक, बिजनेस कार्ड वायरल होने के बाद गीता काले इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. उनके पास देश भर से कई लोगों के जॉब ऑफर्स आ रहे हैं. अश्मिता ने बताया कि गीता का फोन बजना बंद नहीं हो रहा है. भारत के हर कोने से नौकरी के ऑफर आ रहे हैं.
घरों में काम करने वाली बाई बनी मीडिया सेंसेशन।