हनीप्रीत की रिहाई में दिखा राम रहीम का रुतबा 

  • हनीप्रीत की रिहाई में दिखा राम रहीम का रुतबा 
    सबसे बड़ी 'राजदार' हनीप्रीत की जमानत के मामले में ऐसा पहली बार हुआ है कि ऑनलाइन ऑर्डर मिलने के तुरंत बाद ही जेल में विचाराधीन किसी बंदी को चंद मिनटों के अंदर ही जेल से रिहा कर दिया गया हो.
    नई दिल्ली. गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत बुधवार को अंबाला जेल से बाहर आ गई है. हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी थी. ऐसा पहली बार हुआ है कि ऑनलाइन ऑर्डर मिलने के तुरंत बाद ही जेल में विचाराधीन किसी बंदी को जल्दी ही जेल से रिहा कर दिया गया हो. और हरियाणा पुलिस ने अपनी एस्कॉर्ट गाड़ियां में उसे सुरक्षा में बाहर निकाला।
    ऐसे में सवाल उठता है कि आखिरकार क्या डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का दबदबा अभी भी हरियाणा सरकार पर कायम है. क्योंकि हरियाणा में सत्ता में बैठी बीजेपी और जेजेपी दोनों के ही नेता चुनाव प्रचार के दौरान कई मौकों पर डेरा सच्चा सौदा को लेकर सॉफ्ट कॉर्नर दिखा चुके हैं. हनीप्रीत की रिहाई एक-एक लाख के दो बेल बॉन्ड पर हनीप्रीत को जमानत मिली है।