देहरादून, जेएनएन। ज्वैलरी शोरूम के सेल्समैन ने हरिद्वार से देहरादून आ रही जन शताब्दी एक्सप्रेस के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है। नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि दोपहर धर्मपुर क्षेत्र के गणेश विहार में पटरी किनारे खड़ा युवक अचानक हरिद्वार से दून को आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद गया। ट्रेन युवक को रौंदती हुई चली गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतक की तलाशी लेने पर एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। इस नोट के आधार पर मृतक की शिनाख्त राजेश कुमार (32) पुत्र चमनलाल निवासी डांडापुर धर्मपुर के रूप में हुई। वह एस्लेहॉल स्थित एक ज्वैलरी शोरूम में सेल्समैन का काम करता था और शादीशुदा था। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि सुसाइड नोट की लिखावट राजेश की लिखावट से मिल रही है। परिजनों ने बताया कि मृतक पिछले कई दिनों से परेशान चल रहा था।