कोहरे की उत्तराखंड में दस्तक

कोहरे की उत्तराखंड में दस्तक
बद्रीनाथ की पहाड़ियों के बर्फ़बारी होने से ठंड बढ़ रही है। ठंड बढ़ने के साथ अब कोहरा भी बढ़ रहा है मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से सुबह के वक्त हरिद्वार, उधमसिंह नगर और देहरादून के कुछ इलाके में कोहरा छाया रहेगा। 20 वा 21 नवंबर को यह कोहरा ज्यादा होने की आशंका है।  मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सभी जिलों के डीएम एवं आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट भेजा गया है। हाइवे पर वाहन चालकों से भी सावधानी के साथ वाहन चलाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मंगलवार से मैदानी इलाकों में हल्का कोहरा रहेगा। इसके बाद 20 और 21कोे घना कोहरा छायेगा। वहीं, अन्य इलाकों में मौसम साफ रहेगा। 20 नवंबर के बाद 3 हजार मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी एवं हल्की बारिश होने की आशंका है।