नशीले इंजेक्शन का तस्कर हिरासत में

नशीले इंजेक्शन का तस्कर हिरासत में


*एण्टी ड्रग टास्क फोर्स - STF की टीम द्वारा उत्तराखंड के देहरादून में पकड़ी गई इस साल की नशीले इंजेक्शन की सबसे बड़ी खेप*
 प्रेस नोट
 पुलिस उप महानिरीक्षक एस0टी0एफ0,  उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 के निर्देशन में  एण्टी ड्रग टास्क फोर्स के द्वारा नशे की अवैध तस्करी के विरू़द्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक *6.11.2019* की रात्रि को पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 के पर्यवेक्षण में ADTF-STF की टीम द्वारा एक शातिर अभियुक्त को नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप के साथ आशारोड़ी बैरियर से  *1028*  *इन्जेक्शनो* के साथ गिरफ्तार किया गया, *जो अभी  तक इस साल उत्तराखंड में नशीले इंजेक्शनों की सबसे बड़ी बरामदगी है।* 
अभियुक्त उपरोक्त  शातिराना तरीके से अपने वाहन संख्या UK07 AT 0038 इंडिका विस्टा कार में छुपाकर सहारनपुर से  देहरादून लेकर आ रहा था। अभियुक्त के उक्त वाहन को भी NDPS Act की धारा के अंतर्गत कब्जे पुलिस किया गया। 
*अभियुक्त का विवरण।*
1. महेंद्र सिंह उर्फ सोनू सरदार पुत्र हरभजन सिंह निवासी विंग न0 1 हाउस न0 20/3 प्रेमनगर देहरादून उम्र 43 वर्ष।


 पूछताछ में अभियुक्त  महेंद्र उर्फ सोनू सरदार द्वारा बताया गया कि उसके विरुद्ध NDPS काफी मुकदमे है इंजेक्शन की तस्करी में काफी मुनाफा होने के कारण वह सहारनपुर से रहमान नाम के व्यक्ति से  100 रु का इंजेक्शन खरीद कर 400-500 रु में देहरादून में लाकर प्रेमनगर में पढने वाले छात्रों तथा अन्य लोगो को बेचता था ।प्रेमनगर में अपने घर के पास परचून की दुकान की आड़ में वह सारा काम करता था जिससे पुलिस को शक न हो । इसके अलावा प्रेमनगर स्थित सरकारी अस्पताल की ओ0एस0टी0 सेंटर में नशे की आदत छुड़ाने का इलाज कराने वाले लोंगो से संपर्क कर उन्हें भी नशीले इंजेक्शन बेचने का कार्य करता था। प्रेमनगर में मुख्य रूप से दिलीप उर्फ टिक्की ,सुमित,अंकित ,अजय को प्रेमनगर क्षेत्र में इंजेक्शन बेचता था जो इसका माल आगे जनपद देहरादून में नवयुवकों को सप्लाई करते थे  रहमान एवम अन्य साथियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा 29 NDPS act की कार्यवाही की जा रही है ।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*  
1. मु0अ0स0 229/08 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना प्रेमनगर
2. मु0अ0स0 159/10 धारा 8/22 n d p s एक्ट  थाना प्रेमनगर।
3. मु0अ0स0 197/18 धारा 379/427/411 i p c थाना प्रेमनगर