पौड़ी के फलस्वाड़ी में अयोध्या के राम मंदिर जैसा बनेगा सीता मंदिर
सोमवार को पौड़ी में शरदोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि, पौड़ी जिले के फलस्वाड़ी में अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर की तरह ही सीता माता का भव्य मंदिर बनाया जाएगा। उन्होंने जनता से सीता मंदिर के लिए शिलाएं, मिट्टी और 11 रुपए दान करने की अपील की है।
सीएम ने कहा कि जल्द ही पौड़ी जनपद का फलस्वाड़ी गांव दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाएगा। उन्होंने बताया कि फलस्वाड़ी वह स्थान है, जहां सीता माता ने भू समाधि ली थी। इस क्षेत्र को पहले ही पर्यटन सर्किट में शामिल किया जा चुका है। जल्द की मंदिर का निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा। जिस मंदिर के नक़्शे पु काम चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने रामलीला मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए मंदिर के लिए शिलाएं, मिट्टी और रुपए दान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, जिस तरह से अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए ईंटें लाई गईं, उसी तरह से फलस्वाड़ी में सीता मंदिर के लिए हर गांव से एक शिला, एक मुट्ठी मिट्टी और कुछ रुपए दिए दान किए जाने चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, वह जल्दी की स्वयं देवप्रयाग से लेकर फलस्वाड़ी तक की पदयात्रा करेंगे। मानिये मुख्यमंत्री ने कहा कि, जिस तरह से देश और विदेश से यात्री बदरीनाथ, केदारनाथ आदि धामों में दरहं कर्नाट है वैसे ही इस पवित्र स्थल तक भी पहुंचेंगे। सीएम ने कहा कि, पूरी दुनिया के हिन्दू इस स्थान पर आना चाहान्गे। फलस्वाड़ी में बनने वाले भव्य मंदिर का ड्राफ्ट लगभग तैयार हो गया है। इसके लिए उन्होंने पौड़ी के डीएम के की सराहना भी की।
पौड़ी के फलस्वाड़ी में अयोध्या के राम मंदिर जैसा बनेगा सीता मंदिर