पूर्व सीएम हरीश रावत जी ने बनाई चाय 

पूर्व सीएम हरीश रावत जी ने बनाई चाय 


कुछ समय बाद विधानसभा उपचुनाव होने है इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी के प्रचार में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुँचे, वहा का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। रविवार शाम प्रचार के दौरान पूर्व सीएम रावत सिल्थाम में चाय की दुकान में पहुँचे थे। इस वीडियो में रावत दुकान पर खुद चाय बनाते दिखाई दे रहे हैं और रमदा की चाय, रमदा की चाय कहकर लोगों को चाय पीने के लिए आमंत्रित करते दिख रहे हैं।  कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार पूर्व सीएम रावत का मतदाताओं को रिझाने का ये तरीका सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। रावत जी ने रविवार रात लगभग 11.38 बजे अपने फेसबुक अकाउंट पर यह वीडियो अपलोड किया। जल्द जी यह वीडियो वायरल हो गया। अभी तक 2800 से अधिक लोग यह वीडियो देख चुके हैं। 180 से अधिक लोगों ने वीडियो को शेयर किया है, जबकि 320 से अधिक कमेंट भी आ चुके हैं।