प्रवासी पक्षियों की मौत का सिलसिला अभी भी जारी
जयपुर में स्थित सांभर झील के पास लगभग 6-7 किमी क्षेत्र में हजारों पक्षी मृत पाए गए। इस सिलसिला अभी भी नहीं थम रहा है।
जयपुर कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि प्रवासी पक्षियों के शवों का निस्तारण कर दिया गया है। एक जेसीबी के द्वारा बडा गड्डा कर के उसमे दफनाया जा रहा है। जगरूप सिंह यादव ने कहा कि जयपुर में अब तक लगभग 10 तारिक तक 8,500 पक्षियों की मौत हो चुकी थी वह पर आयी वन विभाग की टीम के एक अधिकारी ने कहा कि बोटुलिज़्म बैक्टरिया के कारण ये मोते हुई है। जो कि नसों को प्रभावित करती है। अब तक लगभग 17,000 प्रवासी पक्षियों की मौत हो गई है,
वन विभाग के मुख्य वन्यजीव वार्डन अरिंदम तोमर ने कहा, "मरने वालों की संख्या बढ़कर लगभग 17 हजार के पार हो गई है। वही पास में मर चुके पक्षी कीचड़ से सड़ने लगे है। माना जा रहा है सड़ने के बाद उनमे मेग्नेट्स उत्पन हो जाते है और दूसरे पक्षी उनको खाते है जिस वजह से दूसरे पक्षियों की सेहत भी बिगड़ जाती हैं।
"तस्वीर को प्रतीकात्मक रूप से दिखाया गया है"