टिहरी झील पर भी बन सकता काँच का झूला पुल

टिहरी झील पर भी बन सकता काँच का झूला पुल
टिहरी में वॉटर स्पोर्ट्स के साथ की पर्यटन को बढ़ाने के लिए अनेक प्रयास किये जा रहे है।टिहरी झील पर पर्यटकों की आवाजाही के लिए टिपरी के पास ही एक कांच का झूला पुल बनाने पर विचार चल रहा है। चीन में भी काँच के अनेको पुल है। चीन से आये एक प्रतिनिधिमंडल ने युवा उद्यमी द्वारिका प्रसाद रतूड़ी के साथ रविवार को टिहरी झील के आसपास का दौराकर वहां पांच सितारा होटल और पर्यटन की संभावनाओं का जायजा लिया। उनको टिहरी झील और उसके आसपास का वातावरण प्राक्रतिक सौन्दर्य बहुत अधिक पसंद आया। इस प्रतिनिधिमंडल में पैंग झांग, लेनबो , झेंगसी ड्यू  , यिंग सुन और जिनफेंग रेन भी शामिल थे।