उत्तराखंड के स्कूलों में होगी ऑनलाइन शिक्षा
आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समग्र
शिक्षा अभियान के तहत उत्तराखंड में ऑनलाइन पढ़ाई को हरी झंडी दिखाई। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज 150 वर्चुअल क्लासरूम का उद्घाटन किया। और बाकी 350 स्कूल में वर्चुअल क्लासरूम 15 दिन के भीतर चालू हो जाएंगे। इस मौके सीएम ने कहा कि ऑनलाइन क्लास से शिक्षको की कमी की समस्या कम होगी। राज्य में 1200 स्कूलों में वर्चुअल क्लासरूम बनाये जाएंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, एपीडी-समग्र शिक्षा अभियान डॉ मुकुल कुमार सती ने भी विचार रखे।