11 दिन बाद यानि 1 जनवरी 2020 से लाखों स्मार्टफोन में व्हाट्सएप चलना बंद हो जायेगा।
शोशल मीडिया ऐप "फेसबुक" ने 2014 में 19 बिलियन डालर में व्हाट्सएप को खरीदा था, तब से आज तक व्हाट्सएप ऐप को अधिक एडवांस फीचर वाला बनाया जा रहा है। जिस कारण विश्व स्तर पर लाखों पुराने मोबाइल पर काम करना बंद कर देगा क्योंकि कंपनी ने पुराने फोनो के लिए सपोर्ट बंद कर दिया है। 31 दिसंबर के बाद विंडोज फोन के उपयोगकर्ताओं के लिए व्हाट्सएप हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। 1 फरवरी 2020 से आईओएस 8 या उससे अधिक पुराने किसी भी आईफोन का सपोर्ट नहीं किया जाएगा। साथ ही 2.3.7 या और अधिक पुराने वर्जन वाले किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस में व्हाट्सएप नहीं चलेगा। इन ऑपरेटिंग सिस्टम के उपभोक्ता पहले से ही नए व्हाट्सएप अकाउंट नहीं बना पा रहे है।
11 दिन बाद यानि 1 जनवरी 2020 से लाखों स्मार्टफोन में व्हाट्सएप चलना बंद हो जायेगा।