13 दिसंबर को रिलीज़ होगी इमरान हाशमी की नई फिल्म

13 दिसंबर को रिलीज़ होगी इमरान हाशमी की नई फिल्म


गायक,अभिनेता इमरान हाशमी इन दिनों अपनी फिल्म 'क्राइम थ्रिलर फिल्म द बॉडी' के प्रमोशन क्र रहे हैं। ये फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है। फिल्म के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान जब इमरान से सवाल किया गया कि क्या देश के नाबालिक बच्चों को  आपकी फिल्म देखनी चाहिए?
 तब इमरान ने कहा, मैं यही कहूंगा कि जो बच्चे नाबालिक हैं, वह मेरी फिल्में कभी न देखें। मेरी फिल्म 'द बॉडी' भी (ए ) सर्टिफिकेट वाली फिल्म है, बच्चे इस फिल्म को भी नहीं देख सकते हैं। वैसे हमारी यह फिल्म बहुत एंगेजिंग है, जिसे देखते समय दर्शक यह अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि आगे क्या होने वाला है।
"द बॉडी का निर्देशन जीतू जॉसेफ ने किया है। फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा "ऋषि कपूर" अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 13 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्माण वायकॉम 10 मोशन पिक्चर ने किया है।  2012 में रिलीज़ हुई स्पैनिश फिल्म द बॉडी का ये हिंदी रीमेक है।