"5 जी" मोबाइल सेवा अब भारत में भी मिलेगी

"5 जी" मोबाइल सेवा अब भारत में भी


"5 जी" मोबाइल सेवा अब भारत में भी मिलेगी ,भारत सरकार द्वारा नये टेलीकॉम स्पेक्ट्रम बेचने की मंजूरी दे दी है। टेलीकॉम मिनिस्टर ने  स्पेक्ट्रम की नीलामी की योजना को मंजूरी दी हैजिसकी कीमत 5.23 लाख करोड़ है।  यह स्पेक्ट्रम 8300 मेगाहर्ट्स (MHz) का होगा जो कि देशभर में 12 सर्किलों में बटेगा। स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया जनवरी 2020 में शुरू होगी।
टेलीकॉम सचिव अंशु प्रकाश ने संवादाताओं को शुक्रवार को बताया कि डिजिटल काम्यूनिकेशन कमिशन (DCC) ने स्पेक्ट्रम की बिक्री की मंजूरी दे दी है। यह बिक्री मार्च 2020 में होगी। डीसीसी ने अपनी शुक्रवार को हुई बैठक में टेलीकॉमम रेगुलेटरी ऑफ इंडिया (TRAI) की अनुशंसाओं को स्वीकृति दे दी है।
अंशु प्रकाश ने कहा, " हमने स्पेक्ट्रम की कीमत को लेकर ट्राई की अनुशंसाओं का स्वीकार कर लिया है। नीलामी प्रक्रिया के लिए प्रस्ताव आमंत्रित करने के लिए एक नीलामीकर्ता के चयन की प्रक्रिया 13 जनवरी को शुरू कर दी जाएगी। इसमें जिन स्पेक्ट्रमों की नीलामी होगी उनमें  700 MHz, 800MHz, 900MHz, 2100MHz, 2300MHz and 3300-3600 को बिक्री के लिए रखा जाएगा। इनमें 5जी सेवाओं के लिए 6050MHz भी शामिल है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले पांच सालों में 5जी सेवाएं उपलब्ध हो जाएंगी।