अनन्या बिष्ट बनी मिस उत्तराखंड 2019

अनन्या बिष्ट बनी मिस उत्तराखंड 2019
उत्तराखंड में आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता मिस उत्तराखंड-2019 जिसका आयोजन सिनमिट कम्युनिकेशन की ओर से किया गया था। मिस उत्तराखंड-2019 के ग्रेंड फिनाले में अनन्या बिष्ट मिस उत्तराखंड चुनी गई। जबकि विशाखा फर्स्ट रनरअप और राजेश्वरी पोखरियाल सेकेंड रनरअप रहीं। आकांक्षा और अपूर्वा डोभाल रनरअप रही। इससे पहले अपूर्वा को मिस ट्रेडिशनल का खिताब दिया गया।
शनिवार मध्य रात्रि जीएमएस मार्ग में एक  होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में 27 प्रतिभागियों में से 14 का चयन किया गया। सवाल के साथ ही रेम्प पर दिखाए गए प्रदर्शन पर प्रतिभागियों को नम्बर दिए गए थे।