चकराता की ऊंची चोटिया हुई सफ़ेद
बद्रीनाथ के बाद अब उत्तराखंड के चकराता की ऊंची चोटियों पर इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते पूरा क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है। ठंड से बचने के लिए लोग अनेक उपाय कर रहे हैं।
इस हफ्ते सोमवार रात से शुरू हुई बारिश मंगलवार को रुक गई। लेकिन मंगलवार रात चकराता क्षेत्र की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी शुरू हुई। बुधवार सुबह लोगों ने देखा चकराता की देवबन, खडम्बा, व्यास शिखर, मोयला टॉप, लोखंडी आदि ऊंची चोटियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है । ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के चलते चकराता में दिनभर शीतलहर का प्रकोप रहा। ठंडी हवाओं के चलते दिनभर लोग घरों मे रहे। चकराता में बुधवार दोपहर में अधिकतम तापमान आठ डिग्री रहा जबकि न्यूनतम छह डिग्री रहा।
इस बर्फबारी ने बागवानों के साथ पर्यटन कारोबार से जुड़े व्यापारियों के चेहरे खिला दिए हैं। बागवानों की मानें तो इस बर्फबारी ने इस बार अच्छी बर्फबारी का संकेत दिया है। सेब, नाशपाती की बागवानी अच्छी होगी। टूरिस्ट बर्फबारी का आनंद लेने की लिए आएंगे जिससे व्यापारी वर्ग में भी व्यापार में इजाफा होगा।
चकराता की ऊंची चोटिया हुई सफ़ेद