दो बाइक सवार छात्रों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

दो बाइक सवार छात्रों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौतहो गई। दोनों छात्र इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। समय से एक छात्र कुमाऊं और दूसरा बिजनौर यूपी का रहने वाला था।दो छात्रों की मौत पर कॉलेज में शोक है।  पुलिस ने छात्रों के परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार खटीमा के बिगराबाद गांव निवासी रोहित (22) और हुसैनपुर बिजनौर यूपी निवासी शिवपाल सैनी (20) इमलीखेड़ा स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई के रहे थे। पूछताछ से पता चला कि दोनों छात्र बाइक पर सवार होकर किसी काम से भगवानपुर आए थे। वह शुक्रवार देररात इमलीखेड़ा के लिए वापस लौट रहे थे। इस बीच उनकी बाइक सोलानी पुल के पास उनकी बाइक किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।