होटलों और रेस्टोरेंट में हुक्काबार बंद करने के दिए निर्देश।

होटलों और रेस्टोरेंट में हुक्काबार बंद करने के दिए निर्देश।


देहरादून होटलों एवं रेस्टोरेंट में हुक्काबार का धंधा किया जा रहा है। यह बात प्रशासन को पता चलते ही इस विषय पर सख्ती दिखाई है। डीएम और एसएसपी के निर्देश पर ऐसे होटल, रेस्टोरेंट में पुलिस और कोटपा की ओर से छापेमारी की जा रही है। इन प्रतिष्ठानों पर हुक्काबार की आड़ में युवाओं को नशा परोसने भी राय जा सकता है इसी को देखते हुऐ सोमवार को तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ और पुलिस की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में रेस्टोरेंट, होटेल्स एवं शराब बार में छापेमारी का  अभियान चलाया। शहर में 12 जगहों पर छापेमारी की गई, जिनमें से 9 जगहों पर अधिनियम का उल्लंघन मिला। उन्हें तीन दिन का नोटिस देकर हुक्का एवं धूम्रपान संबंधित सामग्री हटाने की चेतावनी दी गई। वहीं, आईएसबीटी, जीएमएस रोड, बल्लीवाला, विकास मॉल, चकराता रोड पर चलाये गये अभियान में चालान कर ₹10000/- जुर्माना वसूला गया। छापेमारी टीम में कोटपा की जिला सलाहकार अर्चना उनियाल, राकेश भट्ट, रेखा, एसआई , देवेंद्र गुप्ता,प्रियंका, श्यामलाल कोहली, ममता,आदि शामिल थे।