जल्द भारत में लॉन्च मोटोरोला रेजर

जल्द भारत में लॉन्च मोटोरोला रेजर ,
मोटोरोला कंपनी अपने पहले फोल्डेबल फोन मोटोरोला रेजर को अगले वर्ष 2019 में भारत में लॉन्च कर सकती है। इसके संबंध में मोटोरोला ने माइक्रोब्लोगिंग साइट ट्विटर पर टीजर जारी किया है। मोटोरोला कंपनी ने नवम्बर 2019 ग्लोबली मोटोरोला रेजर  को लॉन्च किया है। भारत में Motorola Razr का मुकाबला फ्लेक्सिबल स्क्रीन के साथ आने वाले सैमसंग के Samsung Galaxy Fold के साथ होगा । इसके अलावा सेकेंडरी डिस्प्ले भी है, इससे आप नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल और गूगल अस्सिटेंट आदि फीचर्स को एक्सेस कर पाएंगे।
मोटोरोला इंडिया द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट में जानकारी दी गई है कि मोटोरोला रेजर को जल्द भारत में जल्दी ही लॉन्च किया जाएगा। अभी रिलीज की तारीख और इसकी कीमत का जिक्र नहीं किया गया है। भारतीय बाजार नए मोबाइल का एक बड़ा बाजार है। बढ़िया मोबाइल के लॉन्च होते ही सारी शॉपिंग साइट्स ओवर लोड हो जाती है
मोटोरोला ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है।