झांसी में प्याज की कीमत है सिर्फ ₹35 रुपये किलो
भारत सरकार द्वारा प्याज़ की कीमतों को नियंत्रण करने के लिए प्याज़ को विदेशों से आयात करने का फैसला लिया है।
अभी भी प्याज़ 100 रुपये किलो से ऊपर बिक रहा है। वहीं देश में एक शहर झांसी ऐसा भी है जहां प्याज 35 रुपये किलो मिल रहा है। जबकि दिल्ली-एनसीआर में प्याज की कीमत 100 से 140 रुपये किलो है। अभी तुर्की, मिस्र, अफगानिस्तान से प्याज आयात के बाद भी प्याज के भाव काम नहीं हुए हैं। केंद्र सरकार ने 1.2 लाख टन प्याज आयात करने का फैसला लिया, जिसमें अब तक कुल 42,500 टन प्याज आयात के सौदे हो चुके हैं और इसमें से 12,000 टन प्याज 31 दिसंबर तक देश में आ जाएगा। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि एमएमटीसी ने तुर्की से 12,500 टन प्याज आयात का नया अनुबंध किया है।