कई जीवनरक्षक दवाएं महंगी होगी, सरकार ने 45  फीसदी तक बढ़ाई कंट्रोल कीमत

कई जीवनरक्षक दवाएं महंगी होगी, सरकार ने 45  फीसदी तक बढ़ाई कंट्रोल कीमत


केंद्र सरकार द्वारा ड्रग प्राइस कंट्रोल ऑर्डर 2013 (डीपीसीओ) के तहत 21 प्रमुख फॉर्मूला वाली दवाइयों के (एम आर पी) प्राइस में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। आजतक यह पहली बार है कि जब एक ही बार में दवाओं की (एम आर पी) प्राइस में 45 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। (एम आर पी) प्राइस वह कंट्रोल कीमत होती है जिससे अधिक मूल्य पर कोई वास्तु को नहीं बेचा जा सकता है। डीपीसीओ  में कई दवाओं  पेंसिलीन, मलेरिया और लैप्रोसी की दवाएं, हार्ट फेल्योर के कारण फ्लूड बिल्ड अप में इस्तेमाल होने वाली दवाएं, लीवर  और किडनी संबंधी बीमारियों वाली जीवन रक्षक दवाएं, विटामिन-सी, एंटीबायोटिक और एंटी एलर्जी दवाओं की कीमत में बढ़ोतरी होगी।