लगातार दूसरे दिन भी सोने का भाव गिरा,

लगातार दूसरे दिन भी सोने का भाव गिरा,


भारत में आज भी यानी शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट आयी। एमसीएक्स में फरवरी का सोना वायदा 0.19% गिरकर 38,035 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो तीन दिन में दूसरी बार घट गया। एमसीएक्स पर सिल्वर मार्च वायदा 0.30% घटकर 44,666 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।  
दिल्ली बाजार में सोना स्टैंडर्ड 39,395 रुपये और बिटुर 39,225 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,240 रुपये पर बिकी।
चाँदी हाजिर 100 रुपये चढ़कर 45,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जबकि चाँदी का वायदा बाजार भाव 101 रुपये बड़ कर 44,693 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। सिक्का लिवाली और बिकवाली आज क्रमश: 910 रुपये और 920 रुपये प्रति इकाई पर रहे।