मसूरी के पास धनोल्टी में ओलावृति के बाद हुई बर्फ़बारी , https://youtu.be/wWA1co0KT5c
मसूरी के पास धनोल्टी में ओलावृति के बाद हुई बर्फ़बारी, सुरकंडा देवी, नागटिब्बा में बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए सुबह से ही पर्यटकों की भीड़ बुरांश खंडा व धनोल्टी के आसपास लगने लगी है । बड़ी संख्या में पर्यटक बुरांश खंडा में बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे है। कुछ पर्यटक ने पहली बार मसूरी आकर बुरांश खंडा में बर्फ को गिरते हुए देखा और खूब इंजॉय करा। इस मौके पर धनोल्टी के स्थानीय व्यापारी ने बताया कि धनोल्टी में बर्फबारी होने से पर्यटकों ने धनोल्टी का रुख कर दिया है व बड़ी संख्या में पर्यटक धनोल्टी पहुंचकर बर्फबारी का आनंद उठा रहे हैं । उन्होंने कहा कि बर्फबारी होने से यहां व्यापार में भी इजाफा होगा । बताया कि होटलों में भी बुकिंग आनी शुरू हो गई है। अभी मसूरी से धनोल्टी वाहन द्वारा जाया जा रहा है। धनोल्टी नागटिब्बा व सुरकंडा की ऊंची पहाड़ियों में जमकर हिमपात हुआ है। आज रात से अनेको वाहन मसूरी की और जा रहे है गिरते तामपान से अनुमान है कि कल मसूरी में भी बर्फ पढ़ सकती है मसूरी से चम्बा के रास्ते में बर्फ के कुछ तस्वीरे ,मसूरी के एक व्यपारी सुमित (सुमित मेडिकल ) से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम से हो रही है मसूरी मे बर्फ़बारी वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे ।https://youtu.be/wWA1co0KT5c