उत्तराखंड के मसूरी में हो सकती है बर्फ बारी

उत्तराखंड के मसूरी में हो सकती है बर्फ बारी
गुरुवार को सुबह से ही रूक-रूक कर बूंदा-बादी से निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। इस ठंड को देखते हुए डीएम देहरादून ने स्कूलों का 13 दिसम्बर दिन शुक्रवार अवकाश घोषित किया है। अनुमान यह है कि जिस प्रकार पारा निचले स्तर में है रहा है आगामी दिनों में मसूरी में बर्फ पड सकती है।
उत्तराखंड में पहाड़ों पर मौसम एक बार फिर बदल गया है। ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर हिमपात हो रहा है ।औली स्की़इंग की विश्व प्रसिद्ध ढलान है यहाँ पर भी जमकर हिमपात हो रहा है । यहां पर्यटक और स्कीयर्स आने लगे हैं ।  बुधवार देर रात से पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। जिससे तापमान में गिरावट आ गई।