मसूरी हुई बर्फ से सफ़ेद
मसूरी,धनौल्टी समेत राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार को बर्फबारी हुई। देहानदून में भी दोपहर में बारिश के साथ ओले गिरे। मसूरी के स्थानिय निवासी तेजपाल खेरोला जी ने बताया कि बीते शुक्रवार की देररात में हल्की बारिश के बाद शनिवार सुबह से आसमान में बादल छाये रहे । सुबह करीब 10 बजे से यहाँ हल्की बारिश शुरू हुई और 11 बजे बाद कुछ जगहों पर ओले गिरने से ठंडक बढ़ गई। कुछ समय बाद बर्फबारी होने लगी और मसूरी के साथ ही धनोल्टी, सुरकंडा की पहाड़ियां भी बर्फ से सफेद नजर आने लगीं। मसूरी में घंटाघर के पास 3" तक बर्फ जम गई। बर्फबारी के मंसूरी के पिछली सड़कों पर वाहन रपटने लगे। ऐसे में पुलिस को ट्रैफिक रोकना पड़ा। देहरादून निवासी राजू गुप्ता जी ने अपनी बर्फ में फोटो को साँझा किया , धनौल्टी में भी दोपहर से ही रुक-रुककर बर्फबारी होती रही। देहरादून में दोपहर 1 बजे बाद कई स्थानों में बारिश शुरू हुई। इस दौरान धर्मपुर, नेहरूग्राम बंजारावाला से लगे इलाकों में कुछ जगह हल्की ओलावृष्टि हुई। इसके बाद शहर के कुछ अन्य इलाकों में भी ओलो के रूप से बर्फ़बारी हुई।
मसूरी हुई बर्फ से सफ़ेद