उत्तराखंड में कोरोना का सातवां पॉजिटिव

उत्तराखंड में कोरोना का सातवाँ मामला पॉजिटिव आया है।
प्रदेश में अब तक सात मामलों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिनमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के दो प्रशिक्षु आइएफएस ठीक भी हो गए हैं। जबकि एक प्रशिक्षु आइएफएस, एक अमरीकी नागरिक और दुबई से लौटे सेलाकुई निवासी एक युवक का दून अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, स्पेन से लौटे दुगड्डा निवासी एक युवक में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। रविवार को देहरादून के सैन्य अस्पताल में भर्ती 47 वर्षीय एक सूबेदार में कोरोना की पुष्टि हुई। दस मार्च को वह छुट्टी पूरी कर राजस्थान से लौटे थे। इस बीच उनमें किसी भी तरह के लक्षण नहीं थे। जानकारी के अनुसार 24 मार्च को उनकी कुछ तबीयत खराब हुई। जिसके बाद उन्हें दून स्थित सैन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया। 26 मार्च को वह अस्पताल में भर्ती हुए और 27 मार्च को उनका सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज स्थित लैब में भेजा गया। रविवार को प्राप्त रिपोर्ट में उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मरीज की विदेश की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। वह संभवत: राजस्थान में किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए होंगे। यहां पहुंचने में उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं थे।


स्त्रोत जागरण.कॉम