अभिनेता इरफान खान ने अंतिम सांस् ली।

अभिनेता इरफान खान ने अंतिम सांस् ली




         फिल्म अभिनेता इरफान खान ने बुधवार को मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली। इरफान खान को बीते दिनों ही कोकिलाबैन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इरफान का जाने से पूरा बॉलीवुड  शोक में है।




          अपनी अदाकारी से हर किसी के दिल पर राज करने वाले फिल्म अभिनेता इरफान खान का आज बुधवार 29 अप्रैल 2020 को निधन हो गया इरफान खान ने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली , इरफान काफी लंबे समय से बीमार थे और बीते दिनों ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. साल 2018 में ही उन्होंने दुनिया को कैंसर के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन दो साल बाद जिंदगी से जारी इस जंग को इरफान हार गए।        अस्पताल के बयान के मुताबिक, इरफान खान पेट की समस्या से जूझ रहे थे, उन्हें न्यूरो अंडोक्रिन ट्यूमर हुआ था. फिल्म डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन की जानकारी सबसे पहले दी, उसके बाद अस्पताल की ओर से बयान जारी किया गया.                 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इरफान खान के निधन पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी.
          इरफान खान को वर्सोवा के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया, जहां पर सिर्फ 20 लोगों के आने की ही अनुमति दी गई। कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू लॉकडाउन की वजह से अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने की अनुमति नहीं थी।
कुछ दिन पहले ही इरफान खान की मां का निधन हुआ था, लेकिन खुद की खराब तबीयत और लॉकडाउन के कारण वो उनके अंतिम संस्कार में नहीं जा पाए थे। इरफान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अंतिम यात्रा में साथ दिया, मां के निधन के कुछ दिन बाद ही इरफान खान को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था.
          इरफान खान पद्म श्री सम्मान से नवाजे जा चुके है। इरफान खान का जन्म 7 जनवरी, 1967 को हुआ था। राजस्थान के टोंक जिले में मुस्लिम परिवार में पैदा हुए इरफान खान ने अपने टैलेंट के दम पर दुनिया में नाम रोशन किया। करीब 30 साल के करियर में उन्होंने 50 से अधिक फिल्मों में काम किया, ब्रिटिश और अमेरिकी फिल्मों में भी योगदान रहा। इरफान ने 1995 में सुतपा से शादी की थी, जो कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में उनके साथ थीं. इरफान के दो बेटे हैं.
            इरफान खान ने अपनी करियर की शुरुआत टेलिविजन से की थी, जिसके बाद वह फिल्मों में आए। हासिल, हैदर, अंग्रेजी मीडियम, हिन्दी मीडियम, पान सिंह तोमर ना जाने कितनी ऐसी फिल्में हैं, जिनमें इरफान खान ने दमदार काम किया था।
उन्हें विभिन्न माध्यमों में उनके बहुमुखी प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा। मेरे विचार उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।"


अभिनेता इरफान की मूवी का अंश 


https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2581648655487981&id=1514377422215115&sfnsn=wiwspmo&extid=Nvvx7hGmqj3ddvCU&d=n&vh=


सभी प्रकार की पिक्चर्स ओर तथ्य सोशल मीडिया से प्राप्त


#गोमतेश_टाईम्स