उधम सिंह नगर के बाजपुर में निकला एक कोरोना पॉज़िटिव
ख़बर बाजपुर से (उधम सिंह) नगर के बाजपुर में आज एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जसवंत सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी राजीव नगर बाजपुर जो दिनांक 26/04/ 2020 को हरिद्वार से बाजपुर आया था 28 /04 /20 को इसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर में स्कैनिंग करके रेंडम सेंपलिंग लेते हुए सैंपल परीक्षण हेतु भेजा गया। उक्त का सैंपल आज कोरोना पॉजिटिव आया है। जसवंत सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर से सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी रेफर किया जाएगा
सावधान बाजपुर में हो गई है शुरुआत उधम सिंह नगर में पिछले 26 दिनों से कोरोना पॉजिटिव नहीं मिलने से जिले के ग्रीन जोन में शामिल होने की उम्मीद बनी थी। जो आज विफल हो गई। उत्तराखंड में अभी तक 54 में से 38 "कोविड-19" मरीज ठीक हो कर घर जा चुके है अब पॉज़िटिव मरीजो की संख्या 55 हो गई है।
क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव का मिलना उन लोगों के लिए चेतावनी है। जो लॉक डाउन का उल्लंघन कर घूमने निकल पड़ते है।
गोमतेश टाईम्स अपील करता है कि
घर पर रहिये, सुरक्षित रहिये।
सभी प्रकार की पिक्चर्स ओर तथ्य सोशल मीडिया से प्राप्त